Skip to main content

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल : Rajasthan Police Constable Exam 09/03/2018 All Shift Paper with Answer

Rajasthan Police Constable  भर्ती परीक्षा Date 9/3/2018  Question Paper  के सभी प्रश्न उत्तर सहित उपलब्‍ध है।

Rajasthan Police Constable Exam 09/03/2018 All Shift Paper with Answer

First Shift Questions

Question – बाकी सब किले नंगे हैं पर यह किला तो बख्तरबंद है यह किस किले के लिए कहा जाता है
Answer – रणथंभोर किला

Question – कच्चे फल को पकाने में कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है
Answer – एथिलीन

Question -मरू महोत्सव कहां मनाया जाता है
Answer -जैसलमेर

Question -सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए जाना जाता है
Answer – शीशा ,जस्ता

Question -शेखावाटी का गांधी किसे कहा जाता है
Answer – बद्रीनाथ सोनी को

प्रश्न – वृहत राजस्थान का गठन कब हुआ
Answer – 30 मार्च 1949

प्रश्न -हवा में निम्न में से किस गैस की उपस्थिति के कारण पीतल का रंग फीका हो जाता है
Answer – हाइड्रोजन सल्फाइड

Question -सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है
Answer – भाकर

Question -एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था
Answer – रांटजन

प्रश्न -राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने समय का होता है
Answer – 6 साल

Question -मथेरण किस किले की प्रसिद्ध लोक कला है
Answer – बीकानेर

Question -प्रोटीन किससे मिलकर बना होता है
Answer -अमीनो अम्लों से

Question -किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण के समय पानी की जगह घी का इस्तेमाल किया गया था
 Answer – भांडा शाह जैन मंदिर( बीकानेर)

प्रश्न -हमीर महाकाव्य के रचनाकार कौन है
Answer – नयन चंद्र सूरी

प्रश्न -प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम कहां स्थित है
Answer – डूंगरपुर

प्रश्न -चिरायु योजना किससे संबंधित है
Answer- आश्रम के निर्माण

Rajasthan Police Constable Exam 09/03/2018 All Shift Paper with Answer

9 march 2nd Shift Questions

Question-मीराबाई के बचपन का नाम क्या था
Answer- {Tell us the answer in comment section}

Question-राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था कितने स्तर वाली है
Answer– त्रिस्तरीय पंचायती व्यवस्था

Question-तोरण दुर्ग स्थित है
Answer-पुणे में

Question-विटामिन A की कमी से कौन सा रोग होता है
Answer- रतौंधी रोग
Other Helpful Articles:-






Question-चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर कितनी बार आक्रमण है
Answer-तीन बार

Question-राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल पहले किस राज्य के मुख्यमंत्री थे
Answer-उत्तर प्रदेश

Question-राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई
Answer-1955 में 

Question-अक्षत योजना किससे संबंधित है
Answer– स्नातक किए हुए बेरोजगार.

Question-1857 की क्रांति का भामाशाह किसे कहा जाता है
Answer– अमरचंद को

Question-उदयपुर रियासत का राजस्थान में कब विलय हुआ
Answer – 18 अप्रैल 1948 को

Rajasthan Police Constable Exam 09/03/2018 All Shift Paper with Answer

3rd shift questions

Que – राजस्थान के कुल कितने दुर्ग में यूनेस्को में शामिल है
Ans – 6

Que – अमृता देवी का संबंध किससे है
Ans – पेड़ों के संरक्षण के लिए

Que – काजरी कहां स्थित है
Ans – जोधपुर में.

 Que – एकीकरण के समय सबसे बड़ी रियासत कौन सी थी
Ans – मारवाड़ रियासत

 Que – डेगाना किसके लिए प्रसिद्ध है
Ans – टंगस्टन के लिए

Que – डिग्गी कल्याण जी का मेला कहां लगता है
Ans –  ताक में

Que – जैसलमेर के किले की नींव किसने रखी
Ans – राव जैसल

Que – केंद्रीय भेड़ अनुसंधान केंद्र
Ans-  टोंक

Que – कौन सी शैली हाथियों के लिए प्रसिद्ध है
Ans – कोटा शैली

Que – मत्स्य उत्सव कहां आयोजित किया जाता है
Ans – अलवर में

Que – राजस्थान का मैनचेस्टर कहा जाता है
Ans - भीलवाड़ा को

Que – 2011 में राजस्थान में पशु घनत्व कितना था
Ans -169 वर्ग किलोमीटर

Que – साक्षरता दर बढ़ाने के लिए कौनसी योजना चलाई गई
Ans – वंदे मातरम

Que – सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाले राज्य कौन से हैं
Ans – जयपुर भरतपुर अलवर

Que – सर्वप्रथम सूती मिल कहां लगाई गई
Ans – ब्यावर अजमेर में

Que – केसरी सिंह भारत में इनका जन्म कहां हुआ
Ans – शाहपुरा,भीलवाड़ा में

Que – देवनारायण जी का जन्म किस सन में हुआ था
Ans - 1380 में

Que – राजस्थान के बाद सर्वाधिक बाजरा उत्पादक राज्य कौन सा है
Ans – महाराष्ट्र

Que- इंद्र सैन्य अभ्यास किन देशों के मध्य हुआ -
Ans-भारत व रूस के बीच 2017

Que- सेवण घास कहां पाई जाती है 
Ans-  जैसलमेर में

Que – शीतलेश्वर महादेव मंदिर कहां है
Ans -झालावाड़ में

Que – जल में घुलनशील विटामिन कौन सा है
 Ans – B और C

Que – जिला परिषद 6 माह में कितने बार बैठक बुला सकता है
Ans – दो बार

Que – राजस्थान में नील की खेती कहां होती है
Ans – बयाना,भरतपुर में

Que – विराट की पहाड़ियां कहां स्थित है
Ans – जयपुर में

Que – 100 दीपों का शहर किसे कहते हैं
Ans- बांसवाड़ा

Que- राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई 
Ans- {Tell us the answer in comment section}

नोट:- अनुच्छेद से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए हैं

आपका प्रश्न : क्या आप बता सकते है कि राजस्‍थान में बरसात का लोक देवता निम्‍नलिखित में से किस देवता को माना जाता है ?
(A) रामदेव जी
(B) मामादेव जी
(C) हरिराम जी
(D) तेजा जी 

Related Articles:

Top 100 Questions for Rajasthan Police Constable Exam 2018 Hindi me 
Rajasthan Police Constable 1000 Important Questions in hindi 

Comments

  1. Mira Bai k bachpan ka name pemal

    Rajasthan ka rain god

    Mama Dev

    ReplyDelete
  2. राजस्थान वित्त निगम की स्थापना 17 january 1955

    ReplyDelete
  3. राजस्थान मे बरसात का लोकदेवता != मामादेव ।।
    मीरा बाई का बचपन का नाम = पेमल ।
    राजस्थान के वित्त निगम की स्थापना = 17 मार्च 1995 ।

    ReplyDelete
  4. राजस्थान GK | Rajasthan gk question | PATWAR,SI,REET,VANPAL,RAS

    Rajasthan Gk Top Most Important Questions Answers Free Pdf Download Topic Rivers Rajasthan me Nadiya.Rajasthan Gk by Raj GK Classes for Rajasthan Police Hand
    Rajasthan gk question

    ReplyDelete

Post a Comment

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more