Skip to main content

rajasthan gk questions

RAJASTHAN GK QUESTION

 
1. राजस्थान के किस जिले से सर्वाधिक राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं 


a) जयपुर 


b) जैसलमेर 


c) अजमेर 


d) जोधपुर 


2. संतरा उत्पादन की दृष्टि से किसे राजस्थान का नागपुर भी कहा जाता 

हैं 


a) झालावाड़ 


b) गंगानगर 


c) सीकर 


d) उपरोक्त में से कोई नही

3. पंचायत समिति का मुख्य निष्पादन अधिकारी कौन होता हैं (E.O. 

2008)


a) विकास अधिकारी 


b) प्रधान 


c) सरपंच 


d) कलेक्टर 


4. निहालचंद किस शैली के चित्रकार थे (R.A.S. 1996) 


a) मेवाड़ 


b) किशनगढ़ 


c) बूँदी 


d) शेखावाटी

5. राजस्थान में झीलों की नगरी किसे कहा जाता हैं (JUN.ACC. 2010) 


a) जयपुर 


b) उदयपुर 


c) झालावाड़ 


d) जोधपुर   

6. राजस्थान का राज्यपशु कौनसा हैं (RAJ.POLICE 2007)

a) बाघ 


b) कृष्णमृग


c) चिंकारा 


d) चीतल

7. किस वृक्ष को थार का कल्पवृक्ष भी कहा जाता हैं (S.I. 1997)


a) खेजड़ी 


b) नीम 


c) बबूल 


d) पीपल 


8. राजस्थान में तांबें की खान कहाँ स्थित हैं (JUN.ACC. 2007)


a) गोठ मांगलोद 


b) खेतड़ी 


c) डेगाना 


d) पलाना

9. खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती हैं (TEACHER 2004)

a) दीपावली

b) होली

c) दशहरा

d) जन्माष्टमी

10. राजस्थान में झीलों की नगरी किसे कहा जाता हैं(JUN.ACC. 2010)

a) जयपुर

b) जोधपुर

c) अजमेर

d) उदयपुर

11. केंद्रीय भेड़ अनुसंधान व प्रशिक्षण संस्थान कहाँ स्थापित हैं(RAS 

1996)

a) अविकानगर

b) जोहड़बीड़

c) रतनपुरा

d) ईटानगर

12.राजस्थान में तांबें की खान कहाँ स्थित हैं (JUN.ACC. 2010) 


a) खेतड़ी 


b) गोठ मांगलोद 


c) डेगाना 


d) पलाना 


13.खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती हैं (RPSC TEACHER 

2004) 


a) दीपावली 


b) नागपंचमी 


c) होली 


d) दशहरा

14. राजस्थान की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी हैं (S.I.2002)


a) 5920 km


b) 4920 km


c) 5290 km


d) 5870 km 


15. राजस्थान दिवस मनाया जाता हैं (JUN.ACC. 2010)


a) 29 मार्च 


b) 30 मार्च 


c) 29 अप्रैल 


d) 28 अप्रैल

16. राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना क्षेत्र रेगिस्तानी हैं 

(JUN.ACC.2010)

a) 2/3

b) 1/3

c) 1/4

d) 3/4

17. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी हैं (A.J.E.2004)

a) 1020 km

b) 1070 km

c) 5920 km

d) 1050 km

18. भारत की सबसे प्राचीन वलित पर्वतीय श्रृंखला हैं (R.A.S.2003)

a) अरावली

b) मुकुंदरा

c) हिमालय

d) विंध्यांचल

19. ऊँट के बीमार होने पर किस देवता की पूजा की जाती हैं (E.O. 

2008)


a) गोगाजी 


b) तेजाजी 


c) रामदेवजी 


d) पाबूजी 


20. कृष्णमृग के लिए कौनसा अभ्यारण्य प्रसिद्ध हैं (RAJ.POLICE 

2007)


a) गजनेर 


b) तालछापर 


c) दर्रा 


d) भैंसरोडग़ढ़

21. वंश भास्कर की रचना किसने की (RAS 93,99)


a) सूर्यमल्ल मिश्रण


b) दयालदास 


c) पृथ्वीराज 


d) मुहणोत नैणसी 


22. हरिकेली नाटक के रचयिता कौन थे (RAJ. POLICE 2003)


a) कुम्भा 


b) विग्रहराज चतुर्थ 


c) अनूपसिंह 


d) हम्मीर

23. 'आदिवासियों का कुम्भ' नाम से प्रसिद्ध बेणेश्वर मेला भरता हैं (ASI 

2002)

a) बांसवाड़ा

b) डूंगरपुर

c) चित्तौड़गढ़

d) उदयपुर

24. कालीबंगा का शाब्दिक तात्पर्य क्या हैं (RAS 96,99)

a) काली चूड़ियाँ

b) पीली दिवार

c) काले बर्तन

d) पीले औजार

25. मेवाड़ का मैराथन किस युद्ध को कहा गया हैं (TEACHER 2004)

a) हल्दीघाटी युद्ध

b) पानीपत युद्ध

c) चावण्ड युद्ध

d) दिवेर युद्ध

26. खानवा का युद्ध किनके मध्य हुआ(RAJ. POLICE 2007) 


a) बाबर व साँगा 


b) अकबर व प्रताप 


c) हम्मीर व अलाउद्दीन 


d) रतनसिंह व अलाउद्दीन 


27. राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं(RPSC 

2007) 


a) कालीबंगा

b) बैराठ

c) गणेश्वर

d) आहड़

28. खानवा का युद्ध किनके मध्य हुआ(RAJ. POLICE 2007) 


a) बाबर व साँगा 


b) अकबर व प्रताप 


c) हम्मीर व अलाउद्दीन 


d) रतनसिंह व अलाउद्दीन 


29. राजस्थान में बौद्ध संस्कृति के अवशेष कहाँ से प्राप्त हुए हैं(RPSC 

2007) 


a) कालीबंगा

b) बैराठ

c) गणेश्वर

d) आहड़

30. महाशिवरात्रि पशुमेला कहाँ आयोजित किया जाता हैं 


a) करौली 


b) नागौर 


c) बाड़मेर 


d) भीलवाड़ा 


31. राजस्थान का सबसे प्राचीन उद्योग कौनसा हैं 


a) सीमेंट उद्योग 


b) सूती वस्त्र उद्योग 


c) चीनी उद्योग 


d) रसायन उद्योग

32. कर्क रेखा किस जिले के मध्य से गुजरती हैं

a) बांसवाड़ा

b) भीलवाड़ा

c) बूंदी

d) धौलपुर

33. प्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो का सम्बन्ध किस नृत्य से हैं

a) घूमर

b) गैर

c) भवई

d) कालबेलिया

34. राजप्रशस्ति किस झील के किनारे स्थित हैं

a) जयसमंद

b) राजसमंद

c) नक्की

d) तलवाड़ा

35. चम्बल नदी किस प्रसिद्ध जल प्रपात का निर्माण करती हैं 


a) दिर 


b) बरैठा 


c) चूलिया 


d) मगहर 


36. पंचा भील ने दलदल को सुखाकर किस झील का निर्माण किया था 


a) डेगाना 


b) डीडवाना 


c) जयसमंद 


d) पचपदरा


Related Articles

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

Comments

Post a Comment

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more