राजस्थान में नौकरियों की भर्तियों की परीक्षा में अक्सर राजस्थान राजस्थान के कृषि एवं सहकारिता आंदोलन और मानव संसाधन से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर पूछे जाते हैं और यह प्रश्न उत्तर सिर्फ राजस्थान के सामान्य ज्ञान से संबंधित नहीं बल्कि उसके दूसरे क्षेत्र से संबंधित होते हैं जैसे की कृषि एवं सहकारिता इत्यादि इन क्षेत्रों से संबंधित नीचे आपको कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो की अक्सर राजस्थान की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं तो इनप्रश्न उत्तर को ध्यानपूर्वक याद करें और अगर यह राजस्थान के कृषि एवं सहकारिता आंदोलन और मानव संसाधन से संबंधित प्रश्न उत्तर आपको फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें . 1. वालरा कृषि मुख्यत राज्य के किन जिलों क्षेत्र में की जाती है . उत्तर. उदयपुर, बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर 2. नींबू का सर्वाधिक उत्पादन किन जिले में होता है . उत्तर. भरतपुर, गंगानगर और पाली 3.गेहूं की खेती राजस्थान राज्य में किस भाग में होती है . उत्तर. पूर्वी एवं पश्चिमी भाग में 4.राजस्थान राज्य में गेहूं के उत्पादन में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान रखने वाले जिले...