Skip to main content

RAJASTHAN POLICE CONSTABLE PREVIOUS QUESTIONS

सभी प्रश्न राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2013  में आये है, धन्यवाद् !!

Rajasthan Police constable Exam -2013 Q

1. राजस्थान में पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा किस जिले में की गई है ?
Ans: - जोधपुर

2. विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास स्थान है ?
Ans: - श्री गंगानगर

3. राजस्थान में दर्रा अभ्यारण्य कहाँ है ?
Ans: - कोटा

4.  पाकिस्तान से आने वाली थार एक्सप्रेस का राजस्थान में प्रथम स्टेशन कहाँ है?
Ans: - मुनाबाब

5. पांचना बांध कहाँ स्थित है ?
Ans: - करौली

6. राजस्थान की किस प्रसिद्ध झील पर "नटनी का चबूतरा" स्थित है ?
Ans: - पिछौला

7. डांग क्षेत्र विकास किस क्षेत्र से सम्बंधित है?
Ans: - कोटा-बूंदी -सवाई माधोपुर -धौलपुर

8. राजस्थान की किन दो जिलों में कोई भी नदी नहीं है?
Ans: - बीकानेर  व चुरू

9. गोरबंद आभूषण है?
Ans: - ऊंट के गले का

10. राजस्थान में दुलारी योजना का सम्बन्ध किससे है ?
Ans: - किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल  शिक्षा प्रदान करने से

11. पटवों की हवेली कहाँ स्थित है ?
Ans: - जैसलमेर

12. बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है ?
Ans: - अजरक प्रिंट

13. सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में किस नाम से जाना जाता है ?
Ans: - भाकर

14. चित्तोडगढ की किस रानी ने बादशाह हुमायूं से मदद मांगी थी ?
Ans: - रानी कर्णवती

15. राजस्थान का खुजराहो किस मंदिर को कहा जाता है ?
Ans: - किराडू मंदिर

16. बनास नदी पॉर कौनसा बांध है ?
Ans: - बीसलपुर बांध

17. किस विश्वविद्यालय का नाम पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली  राधाकृष्णन के नाम पर रखने
का निर्णय लिया गया है ?
Ans: - राष्ट्रीय आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर

18. वनस्थली विद्यापीठ (डीम्ड विश्वविद्यालय) किस जिले में है ?
Ans: - टोंक

19. चुरू में "तालछापर'' क्यूँ प्रसिद्ध है?
Ans: - काले हिरणों के अभ्यारण्य के लिए

20. ग्रेट इंडियन बस्टर्ड किसे कहते है ?
Ans: - गोडावण

Comments

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more