Skip to main content

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल : Rajasthan Police Constable Exam 8 March 2018 1st Shift Question paper

Rajasthan Police Constable Exam 8 March 2018 1st Shift Question paper

Question- बल जीवन की अंतिम अवस्‍था क्‍या है
Answer – किशोरावस्‍था 

Question- महात्‍मा गांधी ने किस शिक्षा प्रणाली का प्रतिपादन किया था
Answer – प्रोजेक्‍ट प्रणाली 

Question- राजस्‍थान के कौन से कस्‍बे का धरातल स्‍तर उसके पास की नदी के पेटे के स्‍तर से नीचे है
Answer  – हनुमानगढ 

Question- कर्क रेखा राजस्‍थान के किन जिलो से होकर गुजरती है
Answer – बांसवाडा व डूंगरपुर 

Question- एशिया की सबसे बडी उन की मंडी कहा लगती है
Answer  – बीकानेर 

Question- राजस्‍थान के लौह पुरूष माने जाते है .
 Answer  – दामोदरलाल व्‍यास

Other Helpful Articles:-




  
Question-  किसने फैजाबाद से अपनी राजधानी लखनउ स्‍थान्‍तरित की
Answer  – नवाब आसफउद्वौला

Question- राजस्‍थान पर्यटन विकास निगम की स्‍थापना
Answer   1 अप्रेल 1979 में

Question-  प्रथम निजी पवन उर्जा परियोजना कब स्‍थापित की गई –
Answer  – 2011 मार्च में

Question- इमारती पत्‍थर के उत्‍पादन की दृष्टि से सर्वाधिक उपयुक्‍त स्‍थान हे
Answer – जोधपुर

Question- आनुवंशिकता का संचरण किसके माध्‍यम से होता है ‘
Answer  –  जीन्‍स के माध्‍यम से

Question- बाल विकास की प्रक्रिया कहा से प्रारंभ हो जाती है –
 Answer - गर्भावस्‍था
Question- गर्भावस्‍था भारतीय प्राधिकरण लिमिटेड का गठन कब किया गया
Answer – 1984

Question-  निम्‍न में से किस स्‍थान पर चांदी अयस्‍क का शोधन होता है
Answer  – टुंडरू विहार में

प्रश्‍नो के उत्‍तर में यदि कोई सुझाव हो तो हमे कमेंट कर सकते है ।

आपका प्रश्न : क्या आप बता सकते है कि अमृता देवी का संबंध पर्यावरण संरक्षण के किस पहलू से है ?
(A) जल संरक्षण
(B) भूमि
संरक्षण
(C) वृक्ष
संरक्षण
(D) ऊर्जा संरक्षण
                     " COMMENT YOUR ANSWER "

Related Articles :

Top 100 Questions for Rajasthan Police Constable Exam 2018 Hindi me 
Rajasthan Police Constable 1000 Important Questions in hindi

Comments

Post a Comment

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more