Rajasthan Police Constable paper 09/03/2018 morning shift
प्रश्न – बाकी सब किले नंगे हैं पर यह किला तो बख्तरबंद है यह किस किले के लिए कहा जाता है
उत्तर – रणथंबोर किला
प्रश्न – कच्चे फल को पकाने में कौन सी गैस का प्रयोग किया जाता है
उत्तर -एथिलीन
प्रश्न – मरू महोत्सव कहां मनाया जाता है
उत्तर -जैसलमेर
प्रश्न – सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस खनिज के लिए जाना जाता है
उत्तर – शीशा ,जस्ता
प्रश्न – शेखावाटी का गांधी किसे कहा जाता है
उत्तर – बद्रीनाथ सोनी को
प्रश्न -वृहत राजस्थान का गठन कब हुआ
उत्तर – 30 मार्च 1949
प्रश्न -हवा में निम्न में से किस गैस की उपस्थिति के कारण पीतल का रंग फीका हो जाता है
उत्तर – हाइड्रोजन सल्फाइड
प्रश्न – सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है
उत्तर – भाकर
प्रश्न – एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था
उत्तर – रांटजन
प्रश्न – एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था
उत्तर – रांटजन
प्रश्न -राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने समय का होता है
उत्तर – 6 साल
प्रश्न – मथेरण किस किले की प्रसिद्ध लोक कला है
उत्तर – बीकानेर
प्रश्न – प्रोटीन किससे मिलकर बना होता है
उत्तर -अमीनो अम्लों से
प्रश्न – किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण के समय पानी की जगह घी का इस्तेमाल किया गया था
उत्तर – भांडा शाह जैन मंदिर( बीकानेर)
प्रश्न -हमीर महाकाव्य के रचनाकार कौन है
उत्तर – नयन चंद्र सूरी
प्रश्न -प्रसिद्ध बेणेश्वर धाम कहां स्थित है
उत्तर – डूंगरपुर
प्रश्न – एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था
उत्तर – रांटजन
Related Articles :
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल : Rajasthan Police Constable Exam 8 March 2018 1st Shift Question paper
Comments
Post a Comment