इस पेज में पढ़े राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017-2018 के बारे में सारी जानकारी हिंदी में जैसे कि संसोधित नोटिफिकेशन, आयु सीमा, जिले वार पदों की संख्या, योग्यता, परीक्षा की तिथि आदि |
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2017 की पूरी जानकारी –नमस्कार दोस्तों राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती लम्बे समय से अटकी हुई थी । आख़िरकार सरकार ने 18 अक्टूबर 2017 को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवर के पदों के भर्ती के विज्ञापन (नोटिफ़िकेशन) जारी किया था । और आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2017 रखी गई थी । उस समय पर ये कयास लगाए जा रहे थे परीक्षा दिसंबर 2017 में हो जाएगी । पर पुलिस विभाग को आयु सीमा और आरक्षण के कारण अंतिम तिथि को बढ़ाना पड़ा था ।
उस समय सामान्य वर्ग के अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष थी और सामान्य वर्ग इसका विरोध कर रहा था क्योकि काफी समय से पुलिस कांस्टेबल की भर्ती नहीं हुई थी तो काफी युवा बिना किसी मोके के ऐजओवर हो गए । तो इन सब के कारण राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि रखी गई थी 25 दिसंबर 2017 और जिसमे ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार हो रहे थे ।
इनके साथ एक और समस्या पुलिस भर्ती को लेट कर रही थी वो थी नागौर में पुलिस कांस्टेबल के पदों की संख्या का शून्य होना । और इसका नागौर में काफी विरोध भी हुआ था । इन सब के बीच ये उम्मीद तो ख़त्म हो गई थी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा दिसंबर में होगी । अंत में ये हुआ कि सरकार हो नागौर में पुलिस कांस्टेबल के पद सर्जित करने पड़े और आयु सीमा हो बढ़ाना भी पड़ा ।
अब राजस्थान पुलिस कांस्टेबल और ड्राइवर की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2018 है । नागौर में अब कांस्टेबल के पदों की संख्या हो गई है और जयपुर इंटेलिजेंस में पदों की संख्या को घटा दिया है । अगर आपने जयपुर इंटेलिजेंस के लिए आवेदन किया था तो आप अब आवेदन को संसोधित कर सकते है । जिन अभियर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन किया था उनको दुबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा ।
परीक्षा आगे होने राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल की तैयारी करवाने वाली कोचिंग संस्थानों की चाँदी हो गई है । क्योकि अगर दिसंबर में परीक्षा होती और जनवरी में फिजिकल होता हो इतने कम में कांस्टेबल परीक्षा के पाठ्यक्रम को पूरा करवाना कोचिंग संस्थानों के लिए मुश्किल होता । और अभियर्थियों को भी परीक्षा और शारीरिक दक्षता की तैयारी के समय कम मिल पाता । अगर आप कोचिंग नहीं कर रहे है या तैयारी को मजबूत करना चाहते है तो पुलिस कांस्टेबल के मॉक टेस्ट या टेस्ट सीरीज दे सकते है ।
विभाग – राजस्थान पुलिस विभाग
वेबसाइट – www.police.rajasthan.gov.in & www.rajasthanpolicerecruitment.com
पद – पुलिस कांस्टेबल
कुल पद – 5500
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा- (नवीनतम अपडेट): –
उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 23 साल होनी चाहिए। हालांकि, कांस्टेबल (चालक) के लिए ऊपरी आयु सीमा 26 वर्ष होगी, बशर्ते कि:
1 9 8 9 के नियम 11 और 14 में दिए गए अनुसार शारीरिक और शारीरिक फिटनेस के स्टैंडर्स को दिया जाएगा।
2. उम्मीदवारों को 18 साल की आयु प्राप्त होनी चाहिए और आवेदनों की प्राप्ति के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के बाद अगले 1 जनवरी को 23 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं होनी चाहिए। हालांकि कांस्टेबल (चालक) के लिए ऊपरी आयु सीमा 26 साल होगी।
3. ऊपरी आयु की सीमा निम्नानुसार शांत हो जाएगी:
(ए) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य जाति से संबंधित महिला उम्मीदवारों के पुरुष उम्मीदवारों के मामले में 5 वर्ष।
(बी) अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित महिला उम्मीदवारों के मामले में 10 वर्ष (सी) राज्य सरकार के कर्मचारी से जुड़े उम्मीदवारों के मामले में 3 साल और उनके कर्तव्यों के निर्वहन में मारे गए पुलिस की पेशकश / अधिकारियों पर निर्भर करता है।
4. उपरोक्त वर्णित ऊपरी आयु सीमा पूर्व सैनिकों के मामले में 42 वर्ष होगी।
शैक्षिक योग्यता-
कांस्टेबल भर्ती हेतु उमीदवारों की शैक्षिक योग्यता कम से कम 12वीं पास होना चाहिए । अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पड़े ।
राजस्थान पुलिस शारीरिक मापदंड (Physical Standard)
पुरुष अभ्यर्थी के लिए शारीरिक मापदंड:-
Height – Minimum 168 cm
Chest – 86 cm (expanded) and 81 cm (un-expanded)
महिला अभ्यर्थी के लिए शारीरिक मापदंड:-
Height – Minimum 152 कम
राजस्थान पुलिसकर्मी हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
सबसे पहले आवेदक को वेबसाइट पर जाना होगा – www.police.rajasthan.gov.inइसके बाद होम पेज पर दिए गए लिंक राजस्थान पुलिसकर्मी भर्ती पर क्लिक करे ।अभ्यर्थी को अब नोटिफिकेशन पड़नी होगी ।अब दिए गए आवेदन को सही जानकारी से भरे ।अब सबमिट बटन पर क्लिक करे ।भरे हुए आवेदन को सेव करे ।
लिंक ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करे
वेबसाइट – www.police.rajasthan.gov.in
Comments
Post a Comment