Skip to main content

Rajasthan Police Constable Exam: 11 March Question Paper

Rajasthan Police Constable Exam: 11 March Question Paper

  1. कम्‍पनी गार्डन कहा स्थित है . अलवर
  2. रेबुले और कोरिडेल किस पशुधन की नस्‍ले है – भेड की
  3. कौनसा कांड राजस्‍थान का जलियांवाला बांग हत्‍याकांट के नाम से जाना जाता है – मानगढ
  4. एकलिंग महात्‍म्‍य का लेखक कौन है – महाराणा कुम्‍भा
  5. पुरंदर की संधि किन शासको  मध्‍य हुई थी – शिवाजी मिर्जा राजा
  6. राजस्थान राज्‍य का प्रथम राजप्रमुख – मानसिंह
  7. पारसेक किसकी ईकाई है – दूरी की
  8. भारी पानी की खोज किसने की – एच सी युरे ने
  9. वर्तमान में एसबीआई के चेयरमेन कौन है – रजनिश कुमार
  10. प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र को प्रमुखता दी गई – कृषि क्षेत्र को
  11. 42वें संविधान संशोधन द्वारा जोडा गया नया अनुच्‍छेद किससे संबंधित है – मूल कर्तव्‍यों से
  12. कोलार स्‍वर्ण खादान किस राज्‍य में है – कर्नाटक
  13. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया – विनोबा भावे
  14. किसे छेड.छाड का देवता कहा जाता है – इलोजी को
  15. बागोर की हवेली का निर्माण किसके द्वारा कराया गया – श्री अमरचंद बडवा
  16. सहकारी ध्‍वज मं कितने रंग होते है – 7 रंग
  17.  किस क्षेत्र को राजस्‍थान के मरूस्‍थल का सिंह द्वार कहा जाता है . शेखावटी को
  18. कौनसा महल उदयपुर की बासधारा पहाडी पर स्थित है – सज्‍जनगढ पैलेस
  19. राजस्थान की जनजातियों का कितना प्रतिशत ग्रामिण क्षेत्रों में निवास करता है – 95
  20. पीतल से बने किस सषिर वाघ को रणभेरी भी कहते है भूंगल
  21. अदैत्‍यवाद सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे – शंकराचार्य
  22. स्‍वर्ण एवं चांदी का प्रयोग राज्‍य की किस चित्र शैली में शुरू हुआ था- हाडौती शैली में
Other Helpful Articles:-



Comments

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more