Rajasthan Gk Questions and Answers in Hindi
1 राजस्थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है- भरतपुर
2 महुआ के पेङ पाये जाते है- अदयपुर व चितैङगढ
3 राजस्थान में छप्पनिया अकाल किस वर्ष पङा- 1956 वि स
4 राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है- दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
5 राजस्थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है- 1722 मीटर
6 राजस्थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है- जोधपुर को
7 राजस्थान की आकति है- विषमकोण चतुर्भुज
8 राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा है- जैसलमेर
9 राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है- 5920 किमी
10 राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है- धौलपुर
11 राजस्थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है- रोहिङा
12 राजस्थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है- दक्षिणी
13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्बत चमकता है- बॉसवाङा
14 राजस्थान में पूर्ण मरूस्थल वाले जिलें हैं- जैसलमेर, बाडमेर
15 राजस्थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है- दक्षिणी-पूर्वी
16 राजस्थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्या किस जिले में है- जयपुर
17 राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है- धौलपुर
18 उङिया पठार किस जिले में स्थित है- सिरोही
19 राजस्थान में किन वनोंका अभाव है- शंकुधारी वन
20 राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्तानी है- लगभग दो-तिहाई
21 राजस्थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प- पीवणा सर्प
22 राजस्थान के पूर्णतया वनस्पतिरहित क्षेत्र- समगॉव (जैसलमेर)
23 राजस्थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है- श्रीगंगानगर
24 राजस्थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है- 17 गुना बङा है
25 राजस्थान की 1070 किमी लम्बी पाकिस्तान से लगीसिमा रेखा का नाम- रेडक्लिफ रेखा
26 कर्क रेखा राजस्थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है- डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
27 राजस्थान में जनसंख्या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला- जयपुर
28 थार के रेगिस्तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्थान में है- 58 प्रतिशत
29 राजस्थान के रेगिस्तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्या कहते है- धोरे
30 राजस्थान का एकमात्र जीवाश्म पार्क स्थित है- आकलगॉव (जैसलमेर)
2 महुआ के पेङ पाये जाते है- अदयपुर व चितैङगढ
3 राजस्थान में छप्पनिया अकाल किस वर्ष पङा- 1956 वि स
4 राजस्थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है- दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
5 राजस्थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है- 1722 मीटर
6 राजस्थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है- जोधपुर को
7 राजस्थान की आकति है- विषमकोण चतुर्भुज
8 राजस्थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्यादा है- जैसलमेर
9 राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है- 5920 किमी
10 राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है- धौलपुर
11 राजस्थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है- रोहिङा
12 राजस्थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है- दक्षिणी
13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्बत चमकता है- बॉसवाङा
14 राजस्थान में पूर्ण मरूस्थल वाले जिलें हैं- जैसलमेर, बाडमेर
15 राजस्थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है- दक्षिणी-पूर्वी
16 राजस्थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्या किस जिले में है- जयपुर
17 राजस्थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है- धौलपुर
18 उङिया पठार किस जिले में स्थित है- सिरोही
19 राजस्थान में किन वनोंका अभाव है- शंकुधारी वन
20 राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्तानी है- लगभग दो-तिहाई
21 राजस्थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प- पीवणा सर्प
22 राजस्थान के पूर्णतया वनस्पतिरहित क्षेत्र- समगॉव (जैसलमेर)
23 राजस्थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है- श्रीगंगानगर
24 राजस्थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है- 17 गुना बङा है
25 राजस्थान की 1070 किमी लम्बी पाकिस्तान से लगीसिमा रेखा का नाम- रेडक्लिफ रेखा
26 कर्क रेखा राजस्थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है- डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
27 राजस्थान में जनसंख्या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला- जयपुर
28 थार के रेगिस्तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्थान में है- 58 प्रतिशत
29 राजस्थान के रेगिस्तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्या कहते है- धोरे
30 राजस्थान का एकमात्र जीवाश्म पार्क स्थित है- आकलगॉव (जैसलमेर)
Other Helpful Articles:-
- धौलपुर रियासत पर किनका शासन था - जाट वंश
- सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था - प्रतापगढ़
- अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में नाम है - नागौर
- राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की ऑंगें ही आपको वहॉ ले जा सकती है - जैसलमेर
- राव चंद्रसेन को कहा जाता है - मारवाड़ का प्रताप
- ‘राजस्थान का लौह पुरुष’ कहा जाता है - दामोदरलाल व्यास
- किसान आंदोलन के जनक थे - विजयसिंह पथिक
- ‘राजस्थान का हरिद्वारा’ कहा जाता है - मातृकुण्डिया
- ‘राजस्थान का नेहरू’ कहा जाता है - पं. जुगल किशोर चतुर्वेदी
- राज्य मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे - कांता भटनागर
- राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे - के. राधाकृष्णन
- राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे - सिद्धराज ढड्ढा
- आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं - जय नारायण व्यास
- राजस्थान का निर्माण किस तिथी को हुआ - 1 नवम्बर, 1956
- वाल्मिकी ने राजस्थान के भू-भाग को क्या नाम दिया था - मरुकान्तार
- कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया - रायथान
- जॉर्ज थॅमस द्वारा सन् 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया - राजपूताना
- ‘राजस्थान’ शब्द का प्राचीनतम प्रयोग किस ग्रन्थ/ शिलालेख में हुआ है - मुहणोत नैणसी की ख्यात
--------------------------------------------------------------------------------------
----
- स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश (राजस्थान) का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया - 26 जनवरी, 1950
- स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थै - 19 रियासतें, तीन ठिकाने एवं अजमेर, मेरवाड़ा का केन्द्र शासित प्रदेश
- सिरोही रियासत का आबू-दिलवाड़ा क्षेत्र राजस्थान गठन के कौनसे चरण में शामिल हुआ - सप्तम चरण
- सिरोही रियासत का अधिकांश भाग राजस्थान गठन के छठे चरण में शामिल किया गया । इसके राजस्थान में षामिल करने की स्वीकृती की तिथि थी - जनवरी, 1950
- बीकानेर रियासत को राजस्थान में कब शामिल किया गया. - 30 मार्च, 1949
- किशनगढ़ रियासत का राजस्थान में विलय कब हुआ - 25 मार्च, 1948
- 25 मार्च, 1948 को राजस्थान गठन के द्वितीय चरण में निम्न में से शामिल होने वाली देशी रियासत थी - कोटा
- स्वतंत्रता के समय अजमेेर-मेरवाड़ा क्षेत्र पर किनका शासन थ ि- अंग्रेज सरकार
- प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है - आहड़
- प्रचीनकाल में यौद्धेय क्षेत्र कहलाता था - हनुमानगढ़-गंगानगर व आसपास का क्षेत्र
- बावड़ियों का शहर के नाम से प्रसिद्व शहर है - बॅूदी
- ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौनस नगर प्रसिद्ध है - जैसलमेर
- राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे - जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
- राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे - सरदार गरुमुख निहाल सिंह
- राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे - श्री मोहनलाल सुखाड़िया
- राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी - श्रीमति कमला बेनीवाल
- डॉ. करणीसिंह किस खेल से संबंधित थे - निशानेबाजी
- राजस्थान की प्रथम व एकमात्र महिला जिन्हें पद्यश्री व पद्यभूषण दोनों से सम्मानित किया गया - श्रीमति रतनशास्त्री
- पद्यविभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम महिला थीं - श्रीमति नानकी देवी बजाज
- राजस्थान ललितकला अकादमी के ‘कलाविद्’ सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार हैं - श्री रामगोपाल विजयवर्गीय
- ‘कृत्रिम पैर के जनक’ कहे जाते हैं - डॉ. पी.के. सेठी
- राजस्थान की प्रथम कहिला विधायक थी - श्रीमति यशोदा देवी
- राज्य की प्रथम विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये थे - श्री नरोतमलाल जोशी
- राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई - श्रीमति प्रतिभा पाटिल
- राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने को गौरव हासिल हुआ - श्रीमति सुमित्रा सिंह को
- स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र की पृथक विधानसभा थी जिसका नाम था - धारा सभा
आपका प्रश्न : क्या आप बता सकते है कि
राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है ?
(A) बनास
(B) चंबल
(C) घग्घर
(D) माही
(B) चंबल
(C) घग्घर
(D) माही
" COMMENT YOUR ANSWER "
Related Articlesराजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-8)
राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-1)
राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)
राजस्थान ज्ञान – 100 तथ्य
Rajasthan Police Constable 1000 Important Questions in hindi
राजस्थान जीके
ReplyDelete