Skip to main content

Rajasthan Gk Questions and Answers in Hindi

 
Rajasthan Gk Questions and Answers in Hindi
Rajasthan Gk Questions and Answers in Hindi

1 राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है- भरतपुर
2 महुआ के पेङ पाये जाते है- अदयपुर व चितैङगढ
3 राजस्‍थान में छप्‍पनिया अकाल किस वर्ष पङा- 1956 वि स
4 राजस्‍थान में मानसून वर्षा किस दिशा मे बढती है- दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
5 राजस्‍थान में गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है- 1722 मीटर
6 राजस्‍थान में किस शहर को सन सिटी के नाम से जाना जाता है- जोधपुर को
7 राजस्‍थान की आकति है- विषमकोण चतुर्भुज
8 राजस्‍थान के किस जिले का क्षेत्रफल सबसे ज्‍यादा है- जैसलमेर
9 राज्‍य की कुल स्‍थलीय सीमा की लम्‍बाई है- 5920 किमी
10 राजस्‍थान का सबसे पूर्वी जिला है- धौलपुर
11 राजस्‍थान का सागवान कौनसा वक्ष कहलाता है- रोहिङा
12 राजस्‍थान के किसा क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है- दक्षिणी
13 जून माह में सूर्य किस जिले में लम्‍बत चमकता है- बॉसवाङा
14 राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैं- जैसलमेर, बाडमेर
15 राजस्‍‍थान के कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है- दक्षिणी-पूर्वी
16 राजस्‍थान में सर्वाधिक तहसीलोंकी संख्‍या किस जिले में है- जयपुर
17 राजस्‍थान में सर्वप्रथम सूर्योदय किस जिले में होता है- धौलपुर
18 उङिया पठार किस जिले में स्थित है- सिरोही
19 राजस्‍थान में किन वनोंका अभाव है- शंकुधारी वन
20 राजस्‍थान के क्षेत्रफल का कितना भू-भाग रेगिस्‍तानी है- लगभग दो-तिहाई
21 राजस्‍थान के पश्चिम भाग में पाये जाने वाला सर्वाधिक विषैला सर्प- पीवणा सर्प
22 राजस्‍थान के पूर्णतया वनस्‍पतिरहित क्षेत्र- समगॉव (जैसलमेर)
23 राजस्‍थान के किस जिले में सूर्यकिरणों का तिरछापन सर्वाधिक होता है- श्रीगंगानगर
24 राजस्‍थान का क्षेतफल इजरायल से कितना गुना है- 17 गुना बङा है
25 राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगीसिमा रेखा का नाम- रेडक्लिफ रेखा
26 कर्क रेखा राजस्‍थान केकिस जिले से छूती हुई गुजरती है- डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
27 राजस्‍थान में जनसंख्‍या की द़ष्टि से सबसे बङा जिला- जयपुर
28 थार के रेगिस्‍तान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत राजस्‍थान में है- 58 प्रतिशत
29 राजस्‍थान के रेगिस्‍तान में रेत के विशाल लहरदार टीले को क्‍या कहते है- धोरे
30 राजस्‍थान का एकमात्र जीवाश्‍म पार्क स्थित है- आकलगॉव (जैसलमेर)

Other Helpful Articles:-




  1. धौलपुर रियासत पर किनका शासन था - जाट वंश
  2. सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था - प्रतापगढ़
  3. अहिच्छत्रपुर का वर्तमान में नाम है - नागौर
  4. राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध में कहा जाता है कि केवल पत्थर की ऑंगें ही आपको वहॉ ले जा सकती है - जैसलमेर
  5. राव चंद्रसेन को कहा जाता है - मारवाड़ का प्रताप
  6. ‘राजस्थान का लौह पुरुष’ कहा जाता है - दामोदरलाल व्यास
  7. किसान आंदोलन के जनक थे - विजयसिंह पथिक
  8. ‘राजस्थान का हरिद्वारा’ कहा जाता है - मातृकुण्डिया
  9. ‘राजस्थान का नेहरू’ कहा जाता है - पं. जुगल किशोर चतुर्वेदी
  10. राज्य मानवाधिकार आयोग के प्रथम अध्यक्ष थे - कांता भटनागर
  11. राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे - के. राधाकृष्णन
  12. राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे - सिद्धराज ढड्ढा
  13. आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते हैं - जय नारायण व्यास
  14. राजस्थान का निर्माण किस तिथी को हुआ - 1 नवम्बर, 1956
  15. वाल्मिकी ने राजस्थान के भू-भाग को क्या नाम दिया था - मरुकान्तार
  16. कर्नल जेम्स टॉड द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के लिए प्रारंभ में क्या नाम प्रयुक्त किया गया - रायथान
  17. जॉर्ज थॅमस द्वारा सन् 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया - राजपूताना
  18. ‘राजस्थान’ शब्द का प्राचीनतम प्रयोग किस ग्रन्थ/ शिलालेख में हुआ है - मुहणोत नैणसी की ख्यात

    --------------------------------------------------------------------------------------
----
  1.  स्वतंत्रता के पश्चात विधिवत रूप से हमारे प्रदेश (राजस्थान) का नाम ‘राजस्थान’ कब किया गया - 26 जनवरी, 1950
  2. स्वतंत्रता के समय राजस्थान में कितनी रियासतें एवं ठिकाने थै - 19 रियासतें, तीन ठिकाने एवं अजमेर, मेरवाड़ा का केन्द्र शासित प्रदेश
  3. सिरोही रियासत का आबू-दिलवाड़ा क्षेत्र राजस्थान गठन के कौनसे चरण में शामिल हुआ - सप्तम चरण
  4. सिरोही रियासत का अधिकांश भाग राजस्थान गठन के छठे चरण में शामिल किया गया । इसके राजस्थान में षामिल करने की स्वीकृती की तिथि थी - जनवरी, 1950
  5. बीकानेर रियासत को राजस्थान में कब शामिल किया गया. - 30 मार्च, 1949
  6. किशनगढ़ रियासत का राजस्थान में विलय कब हुआ - 25 मार्च, 1948
  7. 25 मार्च, 1948 को राजस्थान गठन के द्वितीय चरण में निम्न में से शामिल होने वाली देशी रियासत थी - कोटा
  8. स्वतंत्रता के समय अजमेेर-मेरवाड़ा क्षेत्र पर किनका शासन थ ि- अंग्रेज सरकार 
  9. प्राचीन ताम्रवती नगरी को वर्तमान में कहा जाता है - आहड़
  10. प्रचीनकाल में यौद्धेय क्षेत्र कहलाता था - हनुमानगढ़-गंगानगर व आसपास का क्षेत्र
  11. बावड़ियों का शहर के नाम से प्रसिद्व शहर है - बॅूदी
  12. ‘पीले पत्थरों का शहर’ उपनाम से राज्य का कौनस नगर प्रसिद्ध है - जैसलमेर
  13. राजस्थान के पहले एवं एकमात्र राजप्रमुख थे - जयपुर महाराजा सवाई मानसिंह
  14. राजस्थान के प्रथम राज्यपाल थे - सरदार गरुमुख निहाल सिंह
  15. राजस्थान के सर्वाधिक अवधि तक कार्य करने वाले मुख्यमंत्री थे - श्री मोहनलाल सुखाड़िया
  16. राज्य की प्रथम महिला मंत्री थी - श्रीमति कमला बेनीवाल
  17. डॉ. करणीसिंह किस खेल से संबंधित थे - निशानेबाजी
  18. राजस्थान की प्रथम व एकमात्र महिला जिन्हें पद्यश्री व पद्यभूषण दोनों से सम्मानित किया गया - श्रीमति रतनशास्त्री
  19. पद्यविभूषण प्राप्त करने वाली प्रथम महिला थीं - श्रीमति नानकी देवी बजाज
  20. राजस्थान ललितकला अकादमी के ‘कलाविद्’ सम्मान से सम्मानित प्रथम कलाकार हैं - श्री रामगोपाल विजयवर्गीय
  21. ‘कृत्रिम पैर के जनक’ कहे जाते हैं - डॉ. पी.के. सेठी
  22. राजस्थान की प्रथम कहिला विधायक थी - श्रीमति यशोदा देवी
  23. राज्य की प्रथम विधानसभा के अध्यक्ष चुने गये थे - श्री नरोतमलाल जोशी
  24. राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल नियुक्त की गई - श्रीमति प्रतिभा पाटिल
  25. राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभाध्यक्ष बनने को गौरव हासिल हुआ - श्रीमति सुमित्रा सिंह को
  26. स्वतंत्रता के पश्चात अजमेर-मेरवाड़ा क्षेत्र की पृथक विधानसभा थी जिसका नाम था - धारा सभा

आपका प्रश्न : क्या आप बता सकते है कि
राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है ? 
(A) बनास
(B) चंबल
(C) घग्घर
(D) माही
                 
        " COMMENT YOUR ANSWER "
 
Related Articles

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-8)
राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-1)
राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)
राजस्थान ज्ञान – 100 तथ्य
Rajasthan Police Constable 1000 Important Questions in hindi

Comments

Post a Comment

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more