Skip to main content

Rajasthan Gk Most Questions in Hindi

Rajasthan Gk Most Questions in Hindi


  • नागदा का प्राचीन सहस्त्रबाहु मंदिर कहाँ स्थित है-उदयपुर जिले में कैलाशपुरी के तालाब के किनारे
  • मथानिया सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान के किस जिले में है-जोधपुर में
  • राजस्थान की बहुरूपिया कला को विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले कलाकार का नाम क्या है-जानकीलाल भांड
  • गलता जयपुर में किस संप्रदाय की पीठ है-रामानुज संप्रदाय की
  • पिछवाई पेंटिंग के लिए कौनसा शहर सर्वाधिक प्रसिद्ध है-नाथद्वारा
  • कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपॉली कहा था-हल्दीघाटी युद्ध को
  • गुरू पूर्णिमा किस माह में आती हैं-आषाढ़ मास में
  • जसनाथी संप्रदाय कीप्रधान पीठ कहाँ है-कतियासर
  • निम्बार्काचार्य द्वारा प्रवर्तित निम्बार्क सम्प्रदाय को किस अन्य नाम से जाना जाता है-हंस सम्प्रदाय से
  • बेलि क्रिसन रुक्मणी री’ पुस्तक के लेखक कौन है-पृथ्वीराज राठौड़
  • चित्तौड़गढ़ दुर्ग को राजस्थान का गौरव एवं गढ़ों का सिरमौर कहा जाता है जिसका निर्माण किस मौर्य शासक ने कराया था-चित्रागंद मौर्य ने
  • चीनी मिट्टी के बर्तनों पर नीले रंग से चित्रण की कला क्या कहलाती है-ब्ल्यू पॉटरी
  • जीणमाता का मंदिर किस जिले में है-सीकर
  • पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय कीप्रधान पीठ कहाँ है-नाथद्वारा
  • वल्लभ सम्प्रदाय केप्रवर्तक कौन थे-वल्लभाचार्य
  • ऊन को कूट-कूट कर तथा दबा कर बनाए जाने नमदों के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है-टौंक
  • कौनसे जैन तीर्थंकर को उदयपुर जिले के आदिवासी काला बाबा के नाम से पूजते हैं–ऋषभदेव को
  • किस नागवंशीय जाट लोकदेवता ने मेर लुटेरों से गाय छुडाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी–तेजाजी ने
  • राणी सती माता-झुंझुनूं का वास्तविक नाम क्या था–नारायणी
  • कौनसे लोकदेवता राजस्थान के गाँव गाँव में भूमि रक्षक देवता के रूप में पूजे जाते हैं-भोमिया जी
  • एस्बेस्टस के उत्पादन में राज्य का स्थान कौनसा है-प्रथम
  • धामण, करड एवं अंजन क्या है-राजस्थान में घास की किस्में
  • केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्कों ने विश्व विरासत सूची में शामिल कब किया था-1983 में
  • रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहते हैं-खेजड़ी
  • राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है-रोहिड़ा
  • शीतला माता का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है–चाकसू जयपुर में
  • चित्तौड़गढ़ जिले का कौनसा गाँव आजम प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है-आकोला
  • पाबूजी राठौड़ व जीन्दराव खींची के मध्य युद्ध कब हुआ-1266 ई में
  • किस लोक देवता का स्मारक मक़बरा नुमा है तथा इसके प्रवेश द्वार पर बिस्मिल्लाह भी अंकित है-जाहरपीर गोगाजी
  • पृथ्वीराज रासौ के लेखक चंद बरदाई किस शासक के राजकवि व सामंत थे-अजमेर के पृथ्वीराज राठौड़ के
  • प्रसिद्ध प्रेमकथा ‘ढोला मारु रा दोहा’ के रचनाकार कौन थे-कल्लोल
  • अभिनव भरताचार्य किस शासक को कहा जाता है-महाराणा कुंभा को
  • गोरबंद गीत किस क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय है-शेखावाटी क्षेत्र
  • किस वृक्ष को राज्य का राज्यवृक्ष कहते हैं-खेजड़ी
  • राजस्थान के सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले जिले का नाम क्या है-जयपुर
  • राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है-चंबल
  • राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है-जोधपुर
  • राज्य में पूर्ण बहाव केआधार पर सबसे लंबी नदी कौनसी है-बनास
  • राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी-कमला बेनीवाल
  • राजस्थान की प्रथम राजस्थानी फिल्म कौनसी बनी थी-नजराणों
  • राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते हैं-मुहणोत नैणसी
  • राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या है-श्रीमती वसुंधरा राजे
  • बागड़ के गॉंधी के रूप में किसे जाना जाता है-भोगीलाल पण्ड्या
  • राजस्थान में किस जनजाति के लोगों की जनसंख्या सर्वाधिक है-मीणा
  • आवड माता जैसलमेर के किसराजवंश की कुलदेवी थी-भाटी राजवंश की
  • गलियाकोट, डूंगरपुर में किस मुस्लिम संत की दरगाह है-फखरुद्दीन की
  • घुड़ला त्यौहार राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में कब से कब तक मनाया जाता है-चैत्र कृष्णा अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक
  • वैशाख शुक्ल तृतीय को क्या कहते हैं-आखातीज या अक्षय तृतीया
  • थेवा कला के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है-प्रतापगढ़
  • किस शहर को जलमहलों की नगरी कहा जाता है-डीग (भरतपुर)

Comments

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more