Rajasthan Gk Most Questions in Hindi
- नागदा का प्राचीन सहस्त्रबाहु मंदिर कहाँ स्थित है-उदयपुर जिले में कैलाशपुरी के तालाब के किनारे
- मथानिया सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान के किस जिले में है-जोधपुर में
- राजस्थान की बहुरूपिया कला को विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले कलाकार का नाम क्या है-जानकीलाल भांड
- गलता जयपुर में किस संप्रदाय की पीठ है-रामानुज संप्रदाय की
- पिछवाई पेंटिंग के लिए कौनसा शहर सर्वाधिक प्रसिद्ध है-नाथद्वारा
- कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपॉली कहा था-हल्दीघाटी युद्ध को
- गुरू पूर्णिमा किस माह में आती हैं-आषाढ़ मास में
- जसनाथी संप्रदाय कीप्रधान पीठ कहाँ है-कतियासर
- निम्बार्काचार्य द्वारा प्रवर्तित निम्बार्क सम्प्रदाय को किस अन्य नाम से जाना जाता है-हंस सम्प्रदाय से
- बेलि क्रिसन रुक्मणी री’ पुस्तक के लेखक कौन है-पृथ्वीराज राठौड़
- चित्तौड़गढ़ दुर्ग को राजस्थान का गौरव एवं गढ़ों का सिरमौर कहा जाता है जिसका निर्माण किस मौर्य शासक ने कराया था-चित्रागंद मौर्य ने
- चीनी मिट्टी के बर्तनों पर नीले रंग से चित्रण की कला क्या कहलाती है-ब्ल्यू पॉटरी
- जीणमाता का मंदिर किस जिले में है-सीकर
- पुष्टिमार्गीय वैष्णव संप्रदाय कीप्रधान पीठ कहाँ है-नाथद्वारा
- वल्लभ सम्प्रदाय केप्रवर्तक कौन थे-वल्लभाचार्य
- ऊन को कूट-कूट कर तथा दबा कर बनाए जाने नमदों के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है-टौंक
- कौनसे जैन तीर्थंकर को उदयपुर जिले के आदिवासी काला बाबा के नाम से पूजते हैं–ऋषभदेव को
- किस नागवंशीय जाट लोकदेवता ने मेर लुटेरों से गाय छुडाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी–तेजाजी ने
- राणी सती माता-झुंझुनूं का वास्तविक नाम क्या था–नारायणी
- कौनसे लोकदेवता राजस्थान के गाँव गाँव में भूमि रक्षक देवता के रूप में पूजे जाते हैं-भोमिया जी
- एस्बेस्टस के उत्पादन में राज्य का स्थान कौनसा है-प्रथम
- धामण, करड एवं अंजन क्या है-राजस्थान में घास की किस्में
- केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्कों ने विश्व विरासत सूची में शामिल कब किया था-1983 में
- रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहते हैं-खेजड़ी
- राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है-रोहिड़ा
- शीतला माता का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ स्थित है–चाकसू जयपुर में
- चित्तौड़गढ़ जिले का कौनसा गाँव आजम प्रिंट के लिए प्रसिद्ध है-आकोला
- पाबूजी राठौड़ व जीन्दराव खींची के मध्य युद्ध कब हुआ-1266 ई में
- किस लोक देवता का स्मारक मक़बरा नुमा है तथा इसके प्रवेश द्वार पर बिस्मिल्लाह भी अंकित है-जाहरपीर गोगाजी
- पृथ्वीराज रासौ के लेखक चंद बरदाई किस शासक के राजकवि व सामंत थे-अजमेर के पृथ्वीराज राठौड़ के
- प्रसिद्ध प्रेमकथा ‘ढोला मारु रा दोहा’ के रचनाकार कौन थे-कल्लोल
- अभिनव भरताचार्य किस शासक को कहा जाता है-महाराणा कुंभा को
- गोरबंद गीत किस क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय है-शेखावाटी क्षेत्र
- किस वृक्ष को राज्य का राज्यवृक्ष कहते हैं-खेजड़ी
- राजस्थान के सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले जिले का नाम क्या है-जयपुर
- राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है-चंबल
- राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है-जोधपुर
- राज्य में पूर्ण बहाव केआधार पर सबसे लंबी नदी कौनसी है-बनास
- राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी-कमला बेनीवाल
- राजस्थान की प्रथम राजस्थानी फिल्म कौनसी बनी थी-नजराणों
- राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते हैं-मुहणोत नैणसी
- राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री का नाम क्या है-श्रीमती वसुंधरा राजे
- बागड़ के गॉंधी के रूप में किसे जाना जाता है-भोगीलाल पण्ड्या
- राजस्थान में किस जनजाति के लोगों की जनसंख्या सर्वाधिक है-मीणा
- आवड माता जैसलमेर के किसराजवंश की कुलदेवी थी-भाटी राजवंश की
- गलियाकोट, डूंगरपुर में किस मुस्लिम संत की दरगाह है-फखरुद्दीन की
- घुड़ला त्यौहार राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में कब से कब तक मनाया जाता है-चैत्र कृष्णा अष्टमी से चैत्र शुक्ल तृतीया तक
- वैशाख शुक्ल तृतीय को क्या कहते हैं-आखातीज या अक्षय तृतीया
- थेवा कला के लिए कौनसा शहर प्रसिद्ध है-प्रतापगढ़
- किस शहर को जलमहलों की नगरी कहा जाता है-डीग (भरतपुर)
Comments
Post a Comment