Skip to main content

Rajasthan Police Constable Paper : Exam Analysis

Rajasthan Police Constable Paper

                    क्या आप Rajasthan Police Constable Admit Card का इंतज़ार कर रहे है ? क्या आप Rajasthan Police Constable Paper की तैयारी कर रहे है ? तो Rajasthan Police Constable Exam की बेहतरीन तैयारी के लिए यह आर्टिकल आप ही के लिए है  

Rajasthan Police Constable Paper के लिए सटीक रणनीति 

नमस्ते दोस्तों,
             अभी इन दिनों राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2018 विद्यार्थियों के मध्य चर्चा का केंद्र है। और हो भी क्यूँ ना,आखिर बेरोजगार युवाओं के लिए लम्बे समय बाद एक बड़ी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है इन्हीं चर्चाओं के मध्य एक चर्चा रिक्त पदों की संख्या बढ़ने की भी है,जो पूरी तरह सही है राजस्थान सरकार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में विज्ञापित 5390 पदों को बढाकर 20681 कर दिया है लेकिन कठोर प्रतिस्पर्धा के कारण इस शानदार मौके का फायदा उठाने के लिए कड़ी मेहनत को बुद्धिमत्तापूर्ण तरीके से करना होगा आपकी मेहनत को धार देने के लिए यह लेख अति उपयोगी साबित होगा
Money Trick :- 2000 रुपये कमाएँ 10 मिनट में 

प्रतिस्पर्धा की पहचान :-

               दिनांक 01 मार्च 2018 तक इस भर्ती परीक्षा में लगभग 16 लाख आवेदक पंजीकृत थे 5359 पदों के लिए देखें तो आपको एक पद के लिए तक़रीबन 30 परीक्षार्थियों से प्रतिस्पर्धा करनी होगी खुशकिस्मती से सरकार ने इसके लिए विज्ञापित पद 20681 कर दिए है, अर्थात आपको चयन के लिए औसतन 8 प्रतिभागियों से मुकाबला करना होगा लेकिन इसका नकारात्मक पहलू यह भी है कि आवेदन की प्रक्रिया पुनः शुरू की जाएगी और आवेदन संख्या बढ़ने की पूरी संभावना हैलेकिन घबराइए मत, इस लेख के माध्यम से आप अपने प्रतिस्पर्धियों को आसानी से पार कर पाएंगे

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया के विभिन्न स्तरों का भार-अंकन

चयन प्रक्रिया का स्तर
कुल अंक (सामान्य कांस्टेबल)
लिखित परीक्षा
75
शारीरिक दक्षता परीक्षा
15
विशेष योग्यता (एन.सी.सी,होमगार्ड प्रमाण पत्र)
10
कुल अंक
100
                             सारणी-1

इस ऊपर लिखित तालिका में विभिन्न स्तरों पर विचार करने के लिए निम्न चार्ट को ध्यानपूर्वक देखें-
ऊपर चार्ट से साफ़ स्पष्ट है कि लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया में निर्णायक भूमिका में रहेगी। यदि आप लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर जाते है तो आपके लिए बहुत बड़ी लीड साबित हो सकती है। यह चार्ट सामान्य रूप से सभी अभ्यर्थियों के लिए है लेकिन यदि आपके पास विशेष योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र है तो आपके लिए इन स्तरों का भार-अंकन अलग होगा।                            हमारे चार्ट द्वारा विदित है कि लिखित परीक्षा इस परीक्षा में अति महत्वपूर्ण है तो चलिए इस चयन स्तर का पूर्ण विश्लेषण करते है-  लिखित परीक्षा का विश्लेषण  राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में लिखित परीक्षा आपके चयन में बहुत मददगार साबित हो सकती है। विज्ञप्ति के अनुसार इस लिखित परीक्षा में तीन भाग होंगे। लिखित परीक्षा का भाग ‘अ’ ‘विवेचना एंवम तार्किक योग्यता’ से सम्बंधित 30 अंक का,भाग ‘ब’ सामान्य ज्ञान,सामान्य विज्ञान एंवम समसामयिक विषयों पर आधारित 15 अंक का तथा भाग ‘स’ राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर आधारित 30 अंक का होगा।
ऊपर चार्ट से साफ़ स्पष्ट है कि लिखित परीक्षा चयन प्रक्रिया में निर्णायक भूमिका में रहेगी यदि आप लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर जाते है तो आपके लिए बहुत बड़ी लीड साबित हो सकती है यह चार्ट सामान्य रूप से सभी अभ्यर्थियों के लिए है लेकिन यदि आपके पास विशेष योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र है तो आपके लिए इन स्तरों का भार-अंकन अलग होगा
                          हमारे चार्ट द्वारा विदित है कि लिखित परीक्षा इस परीक्षा में अति महत्वपूर्ण है तो चलिए इस चयन स्तर का पूर्ण विश्लेषण करते है-
लिखित परीक्षा का विश्लेषण
राजस्थान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 में लिखित परीक्षा आपके चयन में बहुत मददगार साबित हो सकती है विज्ञप्ति के अनुसार इस लिखित परीक्षा में तीन भाग होंगे लिखित परीक्षा का भाग ‘अ’ ‘विवेचना एंवम तार्किक योग्यता’ से सम्बंधित 30 अंक का,भाग ‘ब’ सामान्य ज्ञान,सामान्य विज्ञान एंवम समसामयिक विषयों पर आधारित 15 अंक का तथा भाग ‘स’ राजस्थान के सामान्य ज्ञान पर आधारित 30 अंक का होगा

भाग का नाम
अंक
विवेचना एंवम तार्किक योग्यता
30
सामान्य ज्ञान-विज्ञान
15
राजस्थान का सामान्य ज्ञान
30
कुल अंक
75
                                     सारणी-2
चलिए ऊपर दी गई तालिका का विश्लेषण करते है  
Rajasthan Police Constable-ऊपर प्रस्तुत चार्ट का विश्लेषण करने पर हम निम्नलिखित तथ्य प्राप्त करते है-      विवेचना एंवम तार्किक योग्यता और राजस्थान के सामान्य-ज्ञान का भार बराबर है।     सामान्य ज्ञान-विज्ञान का भार दोनों भागों का आधा है।
ऊपर प्रस्तुत चार्ट का विश्लेषण करने पर हम निम्नलिखित तथ्य प्राप्त करते है-
  1. विवेचना एंवम तार्किक योग्यता और राजस्थान के सामान्य-ज्ञान का भार बराबर है
  2. सामान्य ज्ञान-विज्ञान का भार दोनों भागों का आधा है 

विचारणीय-बिंदु :-

  1. विवेचना एंवम तार्किक योग्यता और राजस्थान के सामान्य ज्ञान का भार अधिक है अतः हमें इन दो भागों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है
  2. विवेचना एंवम तार्किक योग्यता पर थोडा अधिक मेहनत कर इस भाग के पूरे 40% अंक सुनिश्चित किये जा सकते है
  3. यदि राजस्थान के सामान्य ज्ञान और विवेचना एंवम तार्किक भागों पर पकड़ बना ली जाए तो लिखित परीक्षा के 80% अंक सुनिश्चित किये जा सकते है

विभिन्न परीक्षा भागों का विश्लेषण

परीक्षा के विभिन्न भागों का विश्लेषण प्राप्त करने के लिए हम सारणी-1 और सारणी-2 के तथ्यों को एकीकृत करते है -

चयन प्रक्रिया का स्तर
कुल अंक (सामान्य कांस्टेबल)
लिखित परीक्षा (75 अंक)
विवेचना एंवम तार्किक योग्यता
30
सामान्य ज्ञान-विज्ञान
15
राजस्थान का सामान्य ज्ञान
30
शारीरिक दक्षता परीक्षा
15
विशेष योग्यता (एन.सी.सी,होमगार्ड प्रमाण पत्र)
10
कुल अंक
100

चलिए ऊपर दी गई तालिका का विश्लेषण करते है-
      विवेचना एंवम तार्किक योग्यता और राजस्थान का सामान्य ज्ञान का महत्व सर्वाधिक है।     शारीरिक दक्षता परीक्षा और सामान्य ज्ञान-विज्ञान का महत्व बराबर है।     विशेष योग्यता का भाग न्यूनतम है अतः इन प्रमाण-पत्रों का अधिक महत्व नही होगा।  अंततः दोस्तों,उपरोक्त सभी तथ्यों का विश्लेषण करने के बाद कुछ महत्वपूर्ण बिंदु अग्रलिखित है-      विवेचना एंवम तार्किक योग्यता सबसे अधिक महत्वपूर्ण भागों में से एक है तथा इस पर सटीक पकड़ प्राप्त की जा सकती है। अतः इसका अभ्यास प्राथमिक होना चाहिए।
दोस्तों,ऊपर दिए गए चार्ट से हम अपनी रणनीति का सटीक निर्धारण कर सकते है प्रस्तुत चार्ट का विश्लेषण करने पर हमें निम्न विचारणीय बिंदु प्राप्त होते है-

विचारणीय-बिंदु :-

  1.  विवेचना एंवम तार्किक योग्यता और राजस्थान का सामान्य ज्ञान का महत्व सर्वाधिक है
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा और सामान्य ज्ञान-विज्ञान का महत्व बराबर है
  3. विशेष योग्यता का भाग न्यूनतम है अतः इन प्रमाण-पत्रों का अधिक महत्व नही होगा
अंततः दोस्तों,उपरोक्त सभी तथ्यों का विश्लेषण करने के बाद कुछ महत्वपूर्ण बिंदु अग्रलिखित है-
  1. विवेचना एंवम तार्किक योग्यता सबसे अधिक महत्वपूर्ण भागों में से एक है तथा इस पर सटीक पकड़ प्राप्त की जा सकती है अतः इसका अभ्यास प्राथमिक होना चाहिए
  2. राजस्थान का सामान्य ज्ञान में विस्तृत अध्ययन की आवश्यकता है लेकिन कड़ी मेहनत से इस पर पकड़ प्राप्त की जा सकती है
  3. रोज सुबह-शाम दौड़ के अभ्यास से शारीरिक दक्षता परीक्षण के अंक सुनिश्चित किये जा सकते है
  4. सामान्य ज्ञान-विज्ञान एंवम समसामयिक अध्ययन एक विस्तृत विषय है अतः अन्य सभी विषयों के बाद ही इस विषय का अभ्यास किया जाना चाहिए
  5. विशेष योग्यता का अधिक महत्व नही है, किन्तु कठिन प्रतिस्पर्धा में यह मदगार साबित हो सकता है

भार अनुसार भागों का क्रम

  1. विवेचना एंवम तार्किक योग्यता / राजस्थान का सामान्य ज्ञान= 30%
  2. सामान्य ज्ञान-विज्ञान / शारीरिक दक्षता परीक्षा = 15%
  3. विशेष योग्यता = 10%

जटिलता एंवम महत्व अनुसार भागों का क्रम

  1. विवेचना एंवम तार्किक योग्यता = 30%
  2. राजस्थान का सामान्य ज्ञान = 30%
  3. शारीरिक दक्षता परीक्षा = 15%
  4. सामान्य ज्ञान-विज्ञान = 15%
  5. विशेष योग्यता = 10%

सामान्य अभ्यर्थी के लिए कुशल रणनीति

विवेचना एंवम तार्किक योग्यता + राजस्थान का सामान्य ज्ञान + शारीरिक दक्षता परीक्षा + सामान्य ज्ञान-विज्ञान
परीक्षा भाग
अंक
विवेचना एंवम तार्किक योग्यता              30
25-30 अंक
राजस्थान का सामान्य ज्ञान                30
24-27 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा                    15
12-15 अंक
सामान्य ज्ञान-विज्ञान                     15
6-8 अंक
कुल अंक (सामान्य अभ्यर्थी)               90
67-80 अंक
विशेष योग्यता                          10
2-10 अंक
कुल अंक (विशेष योग्यता अभ्यर्थी)         100
69-90 अंक

नोट:- सभी अभ्यर्थियों के लिए पूर्णाक 100 ही माने जायेंगे केवल विशेष योग्यता प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों को उनके प्रमाण पत्र (एन.सी.सी.,होमगार्ड) के आधार पर 10 अंक तक प्रदान किये जायेंगे
एन.सी.सी.
प्रमाण पत्र की श्रेणी
अंक
‘सी’ प्रमाण पत्र
5
‘बी’ प्रमाण पत्र
3
‘ए’ प्रमाण पत्र
2
  
होमगार्ड
सेवा अवधि
अंक
होमगार्ड में निरंतर 5 वर्ष सेवा देने पर  
5
होमगार्ड में निरंतर 2 वर्ष सेवा देने पर  
4
होमगार्ड में निरंतर 1 वर्ष सेवा देने पर  
2

                                           
                                                      " BEST OF LUCK"
 "दोस्तों,यदि आप राजस्थान पुलिस परीक्षा से सम्बंधित पिछले प्रश्नपत्रों का विश्लेषण प्राप्त करना चाहते है तो अपनी ई-मेल को subscribe करें ताकि आने वाली POSTS के बारें में अपडेट प्राप्त कर सके। "
                                                  अगर आपका कोई बहुमूल्य सुझाव है या आपके पास कोई रणनीति है तो comment box में हमें जरूर बताएँ। अपने भाइयों एंवम दोस्तों को रणनीति की सलाह देने के लिए ये POST उनके साथ जरुर शेयर करे। 

Helpful Articles:- 

Comments

Post a Comment

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more