Skip to main content

Largest State In India : भारत का सबसे बड़ा राज्य (Day#5)

Mission : Sarkari Naukari  (Day#5)

Day#5 :  Largest State In India (भारत का सबसे बड़ा राज्य) 

(Highly useful Questions for Rajasthan police constable exam,ldc exam,high court exam,patwari exam,gram sewak exam and all other rpsc exams)

1. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य है = राजस्थान
2. राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल क्षेत्रफल का प्रतिशत है = 10.41 प्रतिशत
3. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान भारत का सबसे बड़ा राज्य बना = 1 नवम्बर 2000 को
4. क्षेत्रफल की दृष्टि से-
a. राजस्थान का सबसे बड़ा जिला = जैसलमेर
b. राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला = बाड़मेर
c. राजस्थान का सबसे छोटा जिला = धौलपुर
d. राजस्थान का दूसरा सबसे छोटा जिला = दौसा
5. क्षेत्रफल की दृष्टि से जैसलमेर जिला धौलपुर जिले से कितना बड़ा है = 12.66 गुणा
6. जैसलमेर का क्षेत्रफल राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है = 11.22 प्रतिशत
7. राजस्थान के अधिकांश बड़े जिले किस भाग में स्थित है = पश्चिमी भाग में
8. राजस्थान के जिले जिनका क्षेत्रफल राजस्थान के क्षेत्रफल का 1 प्रतिशत भी नही है = धौलपुर व दौसा


क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के 10 बड़े जिले (क्रमानुसार)
1.जैसलमेर
6.चुरू
2.बाड़मेर
7.हनुमानगढ़
3.बीकानेर
8.पाली
4.जोधपुर
9.जयपुर
5.नागौर
10.उदयपुर

क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान के 4 छोटे जिले (क्रमानुसार)
1.धौलपुर
4.बाँसवाड़ा
2.दौसा
5.राजसमंद
3.डूंगरपुर
6.करौली

क्षेत्रफल की दृष्टि से लगभग समान जिलों का युग्म  
अजमेर-अलवर
टोंक-बारा
गंगानगर-सीकर
बूंदी-कोटा
सिरोही-भरतपुर-सवाईमाधोपुर-करौली

                                                 NEXT DAY#6 : 06/04/2018
आपका प्रश्न : क्या आप बता सकते है कि राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौनसा है ?
(A) जोधपुर  
(B) बीकानेर 
(C) बाड़मेर 
(D) जैसलमेर                                          

                 "COMMENT YOUR ANSWER"


OTHER HELPFUL ARTICLES

Comments

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more