Skip to main content

BEST BOOKS FOR RAJASTHAN POLICE CONSTABLE

BEST BOOKS FOR RAJASTHAN POLICE CONSTABLE : राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए सर्वोतम पुस्तकें :-

(यह लेख किसी भी प्रकार से किसी भी कंपनी से प्रायोजित नहीं है तथा यह लेखक के अपने निजी विचार है।)

Tips:- क्या आप Rajasthan gk book hindi free download pdf  के लिए सर्च कर रहे है,तो ऐसा बिल्कुल ना करें। क्यूंकि ऐसी पुस्तकें ना केवल आपके दिमाग को बोझिल बनाएगी बल्कि आपका समय भी ख़राब करेगी।  

हेल्लो दोस्तों,
                      नमस्कार,हम सभी को पता है कि राजस्थान में अभी भर्तियाँ उबाल पर है । सरकार ने अपने आगामी चुनावों को देखते हुए अभी से ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है । चूँकि इन प्रक्रियाओं पर अभी मुख्यमंत्री कार्यालय की सीधे नज़र रखे हुए है इसलिए इन सभी भर्तियों की समय से परीक्षा हो पाना संभव भी है। इसलिए हमारे लाखों साथी इन परीक्षाओं की तैयारियों में जी जान से जुटे है। इन सारी भर्तियों में से एक राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की भर्ती भी है। जो अभी 16 लाख से अधिक युवाओं के आकर्षण का केंद्र है।और यदि दुबारा आवेदन लिए जाते है तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं की यह आँकड़ा 20 लाख को भी कर जायेगा। तो चलिए देखते है कि आप इन बीस लाख युवाओं से कैसे आगे निकल सकते है।

क्यूँ BEST BOOKS ही पढ़ें ?

            दोस्तों,मेरे आज के इस लेख का सीधा सा विषय है कि "राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वाधिक अच्छी बुक कौनसी है ? " क्योंकि यारों सीधी सी बात है पढना वो ही है जो परीक्षा के हिसाब से हमारे काम का हो।अब अगर आपने 10 किताबें भी पढ़ी और उसमें से 10 प्रश्न भी ना आये तो वो किताबें हमारी किस काम की ? हमें ऐसी किताबें चाहिए जो हमें सरकारी नौकरी दिला सके,जो हमें परीक्षा में अव्वल बना सके। हाँ अगर आपका मकसद केवल ज्ञान बटोरने का है तो आप निःसंदेह कोई भी किताब पढ़ सकते है। लेकिन शीर्षक पढने के बाद आप इस लेख पर आएँ है,इसलिए में दावे के साथ कह सकता हूँ कि आपका मकसद ज्ञान बटोरने का ना होकर सरकारी नौकरी बटोरने का है। तो चलिए हमारी सर्वोतम किताबों को देखते है-

Rai Rajasthan Police Constable 2017-18

राय पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक युवाओं के मध्य बेहद प्रसिद्ध है। इस पुस्तक के लेखक रोशन लाल और नवरंगराय है जो राजस्थान के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रह चुके है। इस पुस्तक में राजस्थान परीक्षा के समस्त विषयों यथा विवेचना एंवम तार्किक योग्यता,राजस्थान का सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान को शामिल किया गया है। इस पुस्तक के साथ आपको निःशुल्क पूर्व राजस्थान पुलिस परीक्षाओं के प्रश्नों का संकलन भी मिलेगा।

                                                   
Lakshya Rajasthan Police Constable Bharti Pariksha

कान्ति जैन और महावीर जैन द्वारा लिखित यह पुस्तक लक्ष्य पब्लिकेशन की शिखर पुस्तकों में से एक है। दोनों ही लेखक जाने माने है और अनेक सफल पुस्तकों के रचयिता है। इस पुस्तक में 2007,2008-09,2010,2012 और 2013 की राजस्थान पुलिस परीक्षा के प्रश्नों का भी संकलन किया गया है।

                                                   
Arihant Rajasthan Police Constable Bharti Pariksha 2017-18

पुस्तकों में अपनी गुणवता के लिए विख्यात अरिहंत पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह पुस्तक छात्रों के लिए अति उपयोगी है। नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित इस पुस्तक में पूर्व में आयोजित परीक्षाओं के प्रश्नों का अध्याय के अनुसार वर्गीकरण किया गया है। इस पुस्तक में अभ्यास के लिए 3700 से अभी अधिक प्रश्नों का समावेश किया गया है जो इस पुस्तक की अपनी निजी विशेषता है।

                                                   
DISHA POLICE CONSTABLE

पूर्ववर्ती परीक्षाओं में शानदार सफलता प्राप्त यह पुस्तक राजस्थान पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए आज भी मार्गदर्शक है। इस पुस्तक की खासियत इस पुस्तक का सटीक भाषा में होना है। इस पुस्तक की रचना डॉ.राजीव ने की है जो एक ख्यातनाम लेखक है।
                                                              
                                          दोस्तों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा ? यदि आपके पास भी कोई ऐसी उपयोगी जानकारी है तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएँ।

Helpful Articles:-
इस बेहतरीन Strategy से आप भी पुलिस परीक्षा में सफल होंगे  
RAJASTHAN POLICE CONSTABLE 2018 का 9 मार्च 2018 का पेपर देखने के लिए यहाँ CLICK करें  
RAJASTHAN POLICE CONSTABLE PAPER के महत्वपूर्ण प्रश्न देखने के लिए यहाँ CLICK करें  
RAJASTHAN GK की TOPICWISE रोज नई POST पढने के लिए यहाँ CLICK करें  

Comments

Post a Comment

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more