Skip to main content

राजस्थान के खनिज (Minerals of Rajasthan) : प्रमुख प्रश्न


1. खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है ?   - राजस्थान     2. फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?  - प्रथम     3. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?  - प्रथम     4. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?  - चौथा     5. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है ?  - जालौर     6.हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है ?  - पन्ना     7. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है ?  - अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा     8. सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है ?  - चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)     9. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है ?  - बांसवाड़ा व डूंगरपुर     10. हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है ?  - केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)     11. देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसे स्थान पर है ?  - चौथा     12. राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है ?  - जयपुर     13. राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थापित हैं ?  - जयपुर     14. राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौनसे हैं ?  - जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू व सिरोही     15. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ?  - नागौर     16. राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है ?  - जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)     17. मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है ?  - बांसवाड़ा व उदयपुर     18. वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?  - अजमेर     19. राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है ?  - अजमेर     20. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है ?  - सिरोही व डूंगरपुर     21. यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?  - उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर     22. अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ?  - भीलवाड़ा व उदयपुर     23. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?  - प्रथम
Rajasthan Gk in Hindi
1. खनिजों का अजायबघर किस राज्य को कहा जाता है ?
 - राजस्थान

2. फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- प्रथम

3. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- प्रथम

4. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- चौथा

5. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है ?
- जालौर
Install this app and earn 50 Rs Simply : Read Here
6.हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है ?
- पन्ना

7. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है ?
- अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा

8. सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है ?
- चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)

9. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है ?
- बांसवाड़ा व डूंगरपुर

10. हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है ?
- केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)

11. देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसे स्थान पर है ?
- चौथा

12. राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है ?
- जयपुर

13. राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थापित हैं ?
- जयपुर

14. राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौनसे हैं ?
- जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू व सिरोही

15. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ?
- नागौर

16. राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है ?
- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)

17. मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है ?
- बांसवाड़ा व उदयपुर

18. वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?
- अजमेर

19. राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है ?
- अजमेर

20. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है ?

21. यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?
- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर

22. अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ?
- भीलवाड़ा व उदयपुर

23. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- प्रथम

24. रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं ?
- झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)

25. मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है ?
- बीकानेर व बाड़मेर

26. पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है ?
- सलादीपुर (सीकर)

27. राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं ?
- जगतपुर (उदयपुर)

28. घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है ?
- भीलवाड़ा व उदयपुर

29. राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है ?
- सीकर व उदयपुर

30. भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है ?
- डिग्बोई (असम)

31. फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- प्रथम

32. राजस्थान में जावर की खान किस जिले में है ? (RAS-94, 95, 99, RPSC 3rd Gr.- 04 )
Ans:- उदयपुर

33. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans:- प्रथम

34. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans:- चौथा

35. अभ्रक व तांबा उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
Ans:- दूसरा

36. राजस्थान में ताम्बे के विशाल भंडार है ? (RAS- 93,99, Police-07)
Ans:- खेतड़ी में (झुन्झुनू जिला)

37. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है ?
Ans:- जालौर

38. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है ?
Ans:- अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा

39. सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है ?
Ans:- चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)

40. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है ? (RAS 98)
Ans:- बांसवाड़ा व डूंगरपुर

41. हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है ?
Ans:- केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)

42. राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है ?
Ans:- जयपुर

43. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ? (E.O.-2008)
Ans:- नागौर ( गोट-मांगलोद) में

44. राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है ?
Ans:- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)

45. मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है ? (E.O.-2008)
Ans:- बांसवाड़ा व उदयपुर

46. वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?
Ans:- अजमेर

47. अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ? (RPSC Tea. 2007)
Ans:- भीलवाड़ा व उदयपुर

48. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है ?
Ans:- सिरोही व डूंगरपुर

49. यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?
Ans:- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर

50. राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है ?
Ans:- अजमेर

51. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ? (RAS -03)
Ans:- प्रथम

52. मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है ?
Ans:- बीकानेर व बाड़मेर

53. पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है ?
Ans:- सलादीपुर (सीकर)

54. घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है ?
Ans:- भीलवाड़ा व उदयपुर

55. वह खनिज जो मिट्टी की क्षारीयता दूर करने के काम आता है, कौनसा है ? (RPSC 3rd Gr.- 09)
Ans:- जिप्सम

56. राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है ?
Ans:- सीकर व उदयपुर

57. राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं ?
 Ans:- जगतपुर (उदयपुर)

58. खनन क्षेत्रों से प्राप्त आय की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans:- पांचवा स्थान

59. हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है ?
Ans:- पन्ना

60. रॉक फास्फेट के राजस्थान के किन जिलों में पाया जाता है ? (RAS-89, 99, RPSC 3rd Gr.- 04 )
Ans:- झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर) और बांसवाडा

आपका प्रश्न : क्या आप बता सकते है कि फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) तृतीय 
(C) चतुर्थ
(D) पंचम
 

 
Related Articles

Rivers of Rajasthan : राजस्थान की नदियां
Rajasthan Gk Most Questions in Hindi
राजस्थान की प्रमुख सिंचाई व नदी घाटी परियोजनाएं
राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-7)

Comments

Post a Comment

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more