- राजस्थान
2. फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- प्रथम
3. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- प्रथम
4. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- चौथा
5. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है ?
- जालौर
Install this app and earn 50 Rs Simply : Read Here
6.हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है ?
6.हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है ?
- पन्ना
7. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है ?
- अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा
8. सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है ?
- चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)
9. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है ?
- बांसवाड़ा व डूंगरपुर
10. हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है ?
- केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
11. देश में नमक उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान कौनसे स्थान पर है ?
- चौथा
12. राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है ?
- जयपुर
13. राजस्थान में सर्वाधिक औद्योगिक इकाइयां किस जिले में स्थापित हैं ?
- जयपुर
14. राजस्थान में शून्य उद्योग जिले कौनसे हैं ?
- जैसलमेर, बाड़मेर, चूरू व सिरोही
15. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ?
- नागौर
16. राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है ?
- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)
17. मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है ?
- बांसवाड़ा व उदयपुर
18. वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?
- अजमेर
19. राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है ?
- अजमेर
20. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है ?
- सिरोही व डूंगरपुर
Other Helpful Articles:-
Other Helpful Articles:-
21. यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?
- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर
22. अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ?
- भीलवाड़ा व उदयपुर
23. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- प्रथम
24. रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं ?
- झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)
25. मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है ?
- बीकानेर व बाड़मेर
26. पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है ?
- सलादीपुर (सीकर)
27. राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं ?
- जगतपुर (उदयपुर)
28. घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है ?
- भीलवाड़ा व उदयपुर
29. राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है ?
- सीकर व उदयपुर
30. भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है ?
- डिग्बोई (असम)
31. फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
- प्रथम
32. राजस्थान में जावर की खान किस जिले में है ? (RAS-94, 95, 99, RPSC 3rd Gr.- 04 )
Ans:- उदयपुर
33. अलौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans:- प्रथम
34. लौह खनिज की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans:- चौथा
35. अभ्रक व तांबा उत्पादन में राजस्थान का कौनसा स्थान है ?
Ans:- दूसरा
36. राजस्थान में ताम्बे के विशाल भंडार है ? (RAS- 93,99, Police-07)
Ans:- खेतड़ी में (झुन्झुनू जिला)
37. राजस्थान में गुलाबी रंग का ग्रेनाइट कहां पर पाया जाता है ?
Ans:- जालौर
38. राजस्थान में फैल्सपार कहां पाया जाता है ?
Ans:- अजमेर(ब्यावर) व भीलवाड़ा
39. सुपर जिंक समेल्टर संयत्र (ब्रिटेन के सहयोग से) कहां पर स्थापित किया गया है ?
Ans:- चंदेरिया(चित्तौड़गढ़)
40. राजस्थान में सोना कहां पर पाया जाता है ? (RAS 98)
Ans:- बांसवाड़ा व डूंगरपुर
41. हीरा राजस्थान में कहां पाया जाता है ?
Ans:- केसरपुरा (चित्तौड़गढ़)
42. राजस्थान में जेम स्टोन औद्योगिक पार्क किस जिले में स्थित है ?
Ans:- जयपुर
43. जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ? (E.O.-2008)
Ans:- नागौर ( गोट-मांगलोद) में
44. राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है ?
Ans:- जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)
45. मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है ? (E.O.-2008)
Ans:- बांसवाड़ा व उदयपुर
46. वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?
Ans:- अजमेर
47. अभ्रक राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है ? (RPSC Tea. 2007)
Ans:- भीलवाड़ा व उदयपुर
48. राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है ?
Ans:- सिरोही व डूंगरपुर
49. यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है ?
Ans:- उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर
50. राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है ?
Ans:- अजमेर
51. सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ? (RAS -03)
Ans:- प्रथम
52. मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है ?
Ans:- बीकानेर व बाड़मेर
53. पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है ?
Ans:- सलादीपुर (सीकर)
54. घीया पत्थर राजस्थान में कहां पाया जाता है ?
Ans:- भीलवाड़ा व उदयपुर
55. वह खनिज जो मिट्टी की क्षारीयता दूर करने के काम आता है, कौनसा है ? (RPSC 3rd Gr.- 09)
Ans:- जिप्सम
56. राजस्थान में कैल्साइट कहां पाया जाता है ?
Ans:- सीकर व उदयपुर
57. राजस्थान में बेराइट्स के विशाल भंडार कहां पाये गए हैं ?
Ans:- जगतपुर (उदयपुर)
58. खनन क्षेत्रों से प्राप्त आय की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans:- पांचवा स्थान
59. हरी अग्नि के नाम से जाना जाता है ?
Ans:- पन्ना
60. रॉक फास्फेट के राजस्थान के किन जिलों में पाया जाता है ? (RAS-89, 99, RPSC 3rd Gr.- 04 )
Ans:- झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर) और बांसवाडा
आपका प्रश्न : क्या आप बता सकते है कि फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है ?
(A) प्रथम
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) पंचम
Related Articles
Rajasthan Gk Most Questions in Hindi
राजस्थान की प्रमुख सिंचाई व नदी घाटी परियोजनाएं
राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-7)
Very nice
ReplyDelete4
ReplyDeleteSthan