Skip to main content

राजस्थान सामान्य ज्ञान-महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

राजस्थान परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको हमारी वेबसाइट पर काफी मिल जाएंगे। हम समय-समय पर rajasthan gk in hindi question, rajasthan gk jaipur, rajasthan , rajasthan gk in hindi online test हमारी वेबसाइट पर पोस्ट करते रहते हैं जिससे कि आप राजस्थान परीक्षाओं की तैयारी कर सके और इस परीक्षा में आने वाला सामान्य ज्ञान आप आसानी से याद रख सके तो नीचे आपको कुछ rajasthan gk in hindi current raj gk history rajasthan gk in hindi rajasthan gk in hindi book raj gk in hindi objective से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। यह अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें-
Rajasthan GK in Hindi
राजस्थान परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपको हमारी वेबसाइट पर काफी मिल जाएंगे। हम समय-समय पर rajasthan gk in hindi question, rajasthan gk jaipur, rajasthan , rajasthan gk in hindi online test हमारी वेबसाइट पर पोस्ट करते रहते हैं जिससे कि आप राजस्थान परीक्षाओं की तैयारी कर सके और इस परीक्षा में आने वाला सामान्य ज्ञान आप आसानी से याद रख सके तो नीचे आपको कुछ rajasthan gk in hindi current raj gk history rajasthan gk in hindi rajasthan gk in hindi book raj gk in hindi objective से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं। यह अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं और अगर आपको यह फायदेमंद लगे तो इसे शेयर जरूर करें-

1. 1 नवंबर 1956 के दिन राजस्थान अपने वर्तमान स्वरूप में आया ,इस दिन कौन से नए क्षेत्र राजस्थान में शामिल किए गए
उत्तर. आबू एवं सुनेल टप्पा
 
2. राजस्थान राज्य के 4 जिले की सीमा भारत अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा का भाग है ,वे कौन से जिले है.
उत्तर. बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर
 
3. राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा एवं पश्चिमी सीमा में लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा की कुल लंबाई कितनी है.
उत्तर. 5920 किलोमीटर एवं 1070 किलोमीटर
 
4.राजस्थान राज्य की पूर्व से पश्चिम की लंबाई एवं उत्तर से दक्षिण की चौड़ाई कितनी है.
उत्तर. 869 किलोमीटर और 826 किलोमीटर
 
5.क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा एवं छोटा जिला कौन सा है.
उत्तर. जैसलमेर एवं धौलपुर
 
6.अरावली पर्वत श्रेणी एवं दक्षिणी- पूर्व का पठारी भाग का संबंध किस प्राचीन भूखंड से है
उत्तर. गोंडवाना लैंड
 
7. राजस्थान की प्रसिद्ध अरावली पर्वत श्रेणी का विस्तार किस दिशा में है
उत्तर. दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व में
 
8. राजस्थान के तीन भौतिक विभागों में सबसे बड़े क्षेत्र में किस का विस्तार है
उत्तर. उत्तर पश्चिमी मरुस्थलीय भाग
 
9. राजस्थान राज्य के दो प्रमुख विभागों रेतीले शुष्क मैदान एवं अर्द शुष्क मैदान को विभाजित करने वाली रेखा को क्या कहते हैं
उत्तर. 25 से.मी. वर्षा रेखा
 
10. राजस्थान में उच्च पठार यहां पथरीला के नाम से जाना जाने वाले क्षेत्र कौन से है.
उत्तर. कोटा, बूंदी, झालवाड़ा एवं सवाई माधोपुर
 
11. उदयपुर के उत्तर पश्चिम में स्थित कुंभलगढ़ तथा गोगुंदा के बीच के पठार को किस नाम से जाना जाता है
उत्तर. भोराट का पठार
 
13. अरावली पर्वत श्रंखला की सबसे ऊंची पहाड़ियां किनके बीच में स्थित है.
उत्तर. गोगुंदा एवं कुंभलगढ के बीच
 
14. राजस्थान के किन क्षेत्रों में बालुका स्तूप की भू आकृति सर्वाधिक संख्या में पाई जाती है
उत्तर. भारत एवं पाक के सीमा क्षेत्र में

Other Helpful Articles:-


 
15. बीगोंद एवं मांडलगढ़ के बीच में तीन प्रमुख नदी आपस में मिलती है जिसे त्रिवेणी कहा जाता है,वे नदियां कौनसी है.
उत्तर. कोठरी, बेड़च एवं बनास
 
16.बंगाल की खाड़ी में समाहित होने वाली राजस्थान की कौन सी नदिया है
उत्तर. चंबल, बनास, कालीसिंध, बाणगंगा
 
17. राजस्थान में वह कौन से जिले हैं जिनमें कोई नदियां प्रवाहित नहीं होती है.
उत्तर. बीकानेर एवं चूरू
 
18. चंबल नदी राजस्थान के अलावा किन किन राज्य से होकर प्रवाहित होती है.
उत्तर. उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
 
19. बुज झील का निर्माण किस नदी पर होता है
उत्तर. कांतली नदी
 
20. जयपुर नगर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए किस नदी के जल का उपयोग किया जाता है.
उत्तर. खारी
 
21. राजस्थान में स्थित प्रमुख खारे पानी की झीले कौन सी है
उत्तर. सांभर, लूणकरणसर, पंचभद्रा, डीडवाना
 
22. राजस्थान में स्थित प्रमुख मीठे पानी की जिले कौन सी है
उत्तर. जयसमंद, राजसमंद, पिछोला, कोलायत
 
23. बाबा का बागड़ा तथा प्यारी टापू का संबंध किस झील से है
उत्तर. जयसमंद
 
24. संगमरमर के 25 शिलालेख जिन पर मेवाड़ का इतिहास संस्कृत भाषा में लिखा गया है ,किस झील के 
उत्तरी भाग में स्थित है.
उत्तर. राजसमंद झील
 
25. किस झील के किनारे विश्व प्रसिद्ध ब्रह्माजी का मंदिर स्थित है
उत्तर. पुष्कर झील
 
26. कौन सी नदी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश के बीच 241 किलोमीटर की सीमा का निर्माण करती है
उत्तर. चंबल नदी
 
27. राजस्थान के किस झील का संबंध कपिल मुनि से जुड़ा है.
उत्तर. पुष्कर झील
 
28. राजस्थान राज्य के किस जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है.
उत्तर. बांसवाड़ा
 
29. राजस्थान राज्य में भारतीय मौसम विभाग की वेधशाला कहां स्थापित की गई.
उत्तर. जयपुर
 
30. पश्चिम राजस्थान में वर्षा किससे होती है.
उत्तर. हिंद महासागर की ओर से आने वाली मानसून से
 
31. राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का कितना भाग वनों से ढका हुआ है.
उत्तर. 9.49 प्रतिशत
 
32.राजस्थान में सबसे अधिक वन किस जिले में मिलते हैं.
उत्तर. उदयपुर
 
33.शुष्क सांगवान वन प्रदेश के अंतर्गत सबसे प्रमुख रूप से किस जिले का भाग आता है.
उत्तर. बांसवाड़ा
 
34. राजस्थान के वनों को वैधानिक स्तर पर कितने मंडलों में बांटा गया है
उत्तर. 12
 
35. राजस्थान में उष्णकटिबंधीय कांटेदार वन किन जिलों में पाए जाते हैं.
उत्तर. जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, पाली, सीकर
 
36. तेंदू वृक्ष राजस्थान के किन किन जिलों में पाये जाते है.
उत्तर. उदयपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़
 
37. घास के मैदान एवं चरागाह किन किन जिलों में पाए जाते हैं.
उत्तर. सीकर, झुंझुनू, अजमेर, भीलवाड़ा
 
38. बीड़ क्या है.
उत्तर. घास का मैदान या चरागाह
 
39. राज्य में विद्युतीकृत गांव का प्रतिशत लगभग कितना है.
उत्तर. 63.8 प्रतिशत
 
40. राजस्थान में भारत का प्रथम सौर ऊर्जा फ्रिज कहां स्थापित किया गया है.
उत्तर. बालेसर ( जोधपुर )
 
41.राष्ट्रीय बायोगैस विकास योजना की शुरुआत किस वर्ष की गई .
उत्तर. 1980- 81
 
42.राजस्थान के किस जिले में गोबर गैस संयंत्र की सबसे अधिक संख्या है.
उत्तर. उदयपुर
 
43.राजस्थान में किस स्थान पर परमाणु विद्युत गृह की स्थापना की गई है.
उत्तर. रावतभाटा
 
44. राजस्थान में लाल व पीली मिट्टी किन जिलों में पाई जाती है.
उत्तर. भीलवाड़ा, सिरोही, अजमेर, सवाई माधोपुर
 
45. राजस्थान राज्य में कच्छरी मिट्टी किन जिलों में पाई जाती है.
उत्तर. भरतपुर, धौलपुर, टोंक, दोसा, जयपुर
 
46. आदिवासियों द्वारा पहाड़ी ढालो पर वनों को काटकर कृषि करने की पद्धति को क्या कहा जाता है.
उत्तर. वालरा कृषि
 
47. वालरा कृषि के मुख्य क्षेत्र कौन-कौन से हैं.
उत्तर. उदयपुर, डूंगरपुर, कोटा, बांसवाड़ा

आपका प्रश्न : क्या आप बता सकते है राजस्थान के किस जिले में गोबर गैस संयंत्र की सबसे अधिक संख्या है ?
(A) जयपुर 
(B) जोधपुर
(C) उदयपुर
(D) अजमेर  

Related Articles
राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-8)
राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-1)
Rajasthan Police Constable 1000 Important Questions in hindi

Comments

Post a Comment

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more