Skip to main content

राजस्थान के संभाग

राजस्थान के संभाग 

अलवर जिला किस संभाग में आता है = जयपुर संभाग
सबसे नवीनतम संभाग = भरतपुर
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग = जोधपुर
क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग = भरतपुर
जनसँख्या की दृष्टि से सबसे बड़ा संभाग = जयपुर संभाग
जनसँख्या की दृष्टि से सबसे छोटा संभाग = बीकानेर संभाग
क्षेत्रफल की दृष्टि से तीन सबसे बड़े संभाग = जोधपुर-बीकानेर-अजमेर
क्षेत्रफल की दृष्टि से तीन सबसे छोटे संभाग = भरतपुर-कोटा-जयपुर
सर्वाधिक जनसँख्या घनत्व वाला संभाग = जयपुर
किन दो संभागों का क्षेत्रफल लगभग समान है = उदयपुर-जयपुर
सर्वाधिक साक्षरता वाला संभाग = जयपुर
सर्वाधिक लिंगानुपात वाला संभाग = उदयपुर
क्षेत्रफल की दृष्टि से कोटा संभाग का सबसे बड़ा जिला = बारां
क्षेत्रफल की दृष्टि से कोटा संभाग का सबसे छोटा जिला = कोटा
कौनसा संभाग अन्य सभी 6 संभागों का सीमावर्ती है = अजमेर
हरियाणा,उतरप्रदेश व मध्यप्रदेश तीनों का सीमावर्ती संभाग है = भरतपुर
राजस्थान के एकीकरण का समय कुल संभाग थे = 5
जोधपुर संभाग का क्षेत्रफल राजस्थान के कुल क्षेत्रफल का प्रतिशत है = 34.4 प्रतिशत
जोधपुर संभाग भरतपुर संभाग से बड़ा है = 6.5 गुणा
संभाग व्यवस्था पुनः प्रारम्भ की गई = 1987 ई. में  

Comments

About Me
सरकारी सेवा में पदस्थापित धीरज व्यास वर्षों से अध्यापन क्षेत्र में सक्रिय है। आप इंटरनेट पर हिंदी भाषा के प्रबल समर्थक होने के साथ साथ शिक्षा के महँगी होने के पुरजोर विरोधी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को कम शुल्क में छात्रों तक पहुँचाना आपका ध्येय है।

Popular Posts

राजस्थान के प्रमुख पर्वत,पहाड़ियाँ,पठार व चोटियाँ

राजस्थान सामान्य ज्ञान:100 प्रश्न (भाग-2)

राजस्थान के भौतिक या भौगोलिक प्रदेश

राजस्थान में कृषि एवं फसलें (Agriculture and Crops in Rajasthan)

Increase Your Knowledge More ! Click Here to check More Posts

Show more